Breaking News

फाइनेंस कर्मचारी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी Fed up with the harassment of a finance employee, a woman committed suicide


गम्हरिया : प्रखंड के गम्हरिया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर निवासी ममता देवी (34) ने एक फाइनांस कंपनी के कर्मचारी की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार  को दोपहर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उसके बच्चे स्कूल गए थे जबकि पति ऑटो चालक गाड़ी लेकर गया हुआ था। शनिवार शाम में जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात, पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया तो  ममता को फंदे से लटका पाया। तत्काल फंदे से उतारकर उसे गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे टीएमएच ले जाने की सलाह दी। टीएमएच में जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


इस बाबत महिला का पति रविंद्र ने बताया कि उसने विगत वर्ष 2019 में हिंदूजा फाइनांस कंपनी से एक ऑटो फाइनांस करवाया था जिसका क़िस्त प्रत्येक माह 7300 रुपए जमा करता था। किन्तु, लॉकडाउन के समय वह किस्त की राशि नहीं कर पाया था। बाद में किस्त की रकम बढ़ गई जिसे किसी तरह वह जमा कर रहा था। आगामी मार्च माह में उसका किस्त खत्म होने वाला था। लेकिन बैंककर्मी सोनू कुमार शर्मा अक्सर किस्त को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। कई बार वह घर पर भी आ गया था। शनिवार दोपहर पत्नी घर पर अकेली थी। इसी बीच उसने फोन कर प्रताड़ित किया जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close