ज़ेवियर स्कूल गम्हरिया में रक्तदान शिविर आयोजित
गम्हरिया : जेवियर स्कूल, गम्हरिया में जेवियर एलुमनाई एसोसिएशन और रेडक्रॉस के संयुक्त सहयोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि विशोई एस.जे ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे आप किसी जरूरतमंद की नि:स्वार्थ सेवा कर सकते हैं। यह सबसे बड़ा दान है और इससे मनुष्य पुण्य का भागीदार बनता है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के सफल आयोजन में सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, प्रभात मिश्रा, एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों में प्रकाश, अदिति, अंशिका, मनीषा, दीपांकर, वसीम, श्रेष्ठ, एना आदि का अहम योगदान रहा।
0 Comments