Breaking News

नीलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड ने 503 ग्रामीणों के बीच बांटे चावल पैकेट Neelachal Iron and Power Limited distributed rice packets among 503 villagers


गम्हरिया : एसएम निर्यात ग्रुप की अनुषंगी इकाई नीलांचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड कम्पनी रतनपुर की ओर से कांड्रा के रायपुर फुटबॉल मैदान में शिविर आयोजित कर शनिवार को ग्रामीणों के बीच चावल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बुरूडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस शिविर में कुल 503 ग्रामीणों के बीच चावल पैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित कम्पनी के मानव संसाधन विभाग के वरीय महाप्रबंधक गंगाधर बाजपेयी ने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर के तहत आसपास के ग्रामीणों को समय समय पर चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग करती रही है। इसी क्रम में टुसु पर्व के मद्देनजर ग्रामीणों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।


 इस मौके पर कंपनी के वरीय अधिकारी दीपचंद लामा, एचआर के रवि सिंह, सुरज सिंह, रवि सिंह, अभय यादव, बलवंत कुमार, ग्राम प्रधान रायपुर चुनाराम टुडू, नरेन महतो, माझी बाबा भीम माझी, मनसा मुर्मू, विक्रम सिंह सरदार, वार्ड सदस्य हरी सिंह सरदार, सी एस आर के विकास चौधरी, विजय साहू, भोगेश्वर महतो, मजदूर यूनियन के महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, तपन प्रमाणिक, नारायण टुडू, बुजलू मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close