गम्हरिया(Gamharia) : प्रखंड के जयकान पंचायत अंतर्गत बालीडीह में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य स्नेहा रानी महतो ने किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता की इस महत्वपूर्ण सड़क की मांग को पूरा किया गया। बताया कि 263 फीट इस पीसीसी सड़क के निर्माण की लागत करीब 4.50 लाख है। संवेदक को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रानी देवी, फुलेश्वर महतो, टीपी महतो, टिकायत महतो, पदलोचन महतो, गुरुचरण महतो, गुलाब देवी, सुशीला महतो, मृणालिनी महतो, सुनीता महतो, तनुजा महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments