Breaking News

गुरुद्वारा मैदान साकची में दो दिवसीय कीर्तन दरबार शुरू Two days Kirtan Darbar starts at Gurdwara Ground Sakchi

जमशेदपुर : गुरु नानक सेवा दल के तत्वावधान में गुरुद्वारा मैदान साकची में दो दिवसीय कीर्तन दरबार शनिवार से प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से श्री दरबार साहिब अमृतसर के पूर्व मुख्य ग्रंथी सिंह साहेब ज्ञानी मान सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस जगत में जो कुछ होता है वह ईश्वर की इच्छा से होता है और हमें बिना प्रार्थना अरदास के कोई भी काम शुरू नहीं करना चाहिए। गुरमत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अरदास के बिना काम शुरू किया जाए तो वह व्यक्ति तनखइया है। उन्होंने कहा कि अरदास भक्तों के लिए ईश्वर का विशाल उपहार है। सच्चे अंतर्मन से की गई अरदास प्रभु जरूर सुनते हैं। कहा कि इस दुनिया में कोई दाता दानकर्ता नहीं है। पूरी दुनिया का चक्कर लगा लीजिए तो आप पाएंगे कि वह परमपिता परमेश्वर ही सबसे बड़ा दानी है और वह समस्त जीवों का पालनहार है।  कीर्तन दरबार में रागी प्रिंसपाल सिंह पटियाला वाले, भाई संदीप सिंह जवद्दी लुधियाना वाले, श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई जगतार सिंह राजपुरा वाले, भाई जसपाल सिंह छाबड़ा, स्त्री सत्संग सभा साकची आदि ने मनोरम राग गुरबाणी गायन किया। गुरु दरबार में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, प्रधान निशान सिंह, प्रधान दलबीर सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, गुरदीप सिंह काके, सुखविंदर सिंह, दलबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, बीबी कमलजीत कौर शाहिद सैकड़ो लोगों ने गुरु घर में हाजिरी भरी। इससे पूर्व प्रातःकाल में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को शोभा यात्रा के रूप में वाहेगुरु सतनाम सिमरन एवं कीर्तन के साथ मैदान में सजे हुए पंडाल में ले जाकर सुशोभित किया गया। ट्रस्ट के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार रूप में शीश पर रखा हुआ था। ट्रस्ट के महासचिव श्याम सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह, रिखराज सिंह रिक्की, अमरीक सिंह मिक्के, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, त्रिलोचन सिंह लोची एवं अन्य संगत साथ में थे। सुखविंदर सिंह ने मंच का संचालन किया। श्री गुरु नानक सेवा दल की ओर से दोपहर का लंगर और खालसा सेवा दल की ओर से चाय की सेवा उपलब्ध रही। रात के दीवान में सनी सिंह, अमन सिंह, सतबीर सिंह, जोगिंदर सिंह की ओर से नाश्ते का प्रबंध किया गया। देर तक संगत गुरु दरबार में वाहेगुरु के ध्यान लगी रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close