गम्हरिया : सरायकेला-टाटा मार्ग पर बुधवार को दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना कांड्रा थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप बीते मंगलवार की देर रात हुई। इसमें एक तेज रफ्तार टेलर द्वारा पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दिए जाने से टेलर चालक बाल-बाल बच गया। इस दुर्घटना में टेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त घटना की सूचना पर मिलने ही घटनास्थल पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने टेलर को जब्त करते हुए हल्के ढंग से घायल चालक को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दूसरी दुर्घटना टाटा-कांड्रा मार्ग पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित डीवीसी मोड़ के समीप हुई। इसमें अनियंत्रित ऑटो के डिवाइडर से टकराकर पलटने से ऑटो में सवार पांच यात्री घायल हो गए। घायलों में कांड्रा निवासी विकास गुप्ता और रेणु गुप्ता को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments