फोटो-पशुपतिनाथ शाह
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो निवासी पशुपतिनाथ शाह ने केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड परिषद के चुनाव में भाजपा समर्थित केंडिडेट जगजीत सिंह को 39 वोट से मात देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए। उंक्त चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएन शाह को 56 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित जगदीप सिंह को मात्र 17 मत प्राप्त हुए। अपनी जीत के बाद शाह ने कहा कि जो जिम्मेदारी बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें दिया है, उसका ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पालन करूँगा। इंटक नेता एवं बोर्ड के रिजनल एडवाईजरी कमेटी के सदस्य शैलेश पांडेय ने उन्हे फोन पर बधाई दी एवं भविष्य में मजदूरों के उत्थान के लिए डेवलपमेंट क्लास का आयोजन देशभर में आयोजित करने की बात कही। ज्ञात हो कि पीएन शाह मानगो निवासी है और पूर्व में वे जमशेदपुर में पदस्थापित भी थे। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार (नई दिल्ली) व एस. सेरन (कोझिकोड), महासचिव पद पर आर. वाडेयार (मंगलोर), सचिव पद पर डॉ0 एन. संध्या रानी (बेंगलोर) व योगेश चाटी (मुम्बई), कोषाध्यक्ष पद पर एस. के. बेहरा (आसनसोल) तथा अंकेक्षक पद पर अम्बरीश गर्ग (भोपाल) ने जीत दर्ज की। साथ ही, कार्यकारिणी कमेटी में नार्थ ईस्ट जोन से एस. बोराह (इम्फाल), ईस्ट जोन से दिलीप सत्पथी (ब्रह्मपुर), नार्थ जोन से पंकज रस्तोगी (जम्मू), साउथ जोन से बी.वी. राव (विशाखापत्तनम), वेस्ट जोन से मोहन सेन (अहमदाबाद) तथा सेंट्रल जोन से डॉ0 सुधीर वाडिया (ग्वालियर) चुने गए।
0 Comments