◆सभी कार्यकर्मों में शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
जमशेदपुर : प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आगामी 24 दिसंबर से केकेसी द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी जिलावार तरीके से दी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए असंगठित मजदूरों, किसानों एवं मनरेगा कामगारों को केकेसी से जोड़ने का टास्क शैलेश पांडेय को दिया। बताया गया कि श्री ठाकुर सभी कार्यक्रमों में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय एवं क्षेत्रीय मंत्री व विधायक के साथ शामिल होंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रमों को लेकर आगामी 17 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने अपने आवासीय कार्यालय में बैठक बुलाई है, जहाँ कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जाएगा और जवाबदेही तय की जाएगी। केकेसी द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का निर्णय भी उपरोक्त बैठक में लिया जाएगा। रांची प्रवास के दौरान शैलेश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय पांडेय से भी मुलाकात कर उन्हें झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कंट्री क्रिकेट क्लब का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।
0 Comments