Breaking News

सिद्धेश्वर पहाड़ से निकलकर हाथियों का झुंड केंदाडीह वन क्षेत्र में घुसा, हाथियों का दल, वनकर्मियों ने बांटे टॉर्च व पटाखे A herd of elephants coming out of Siddheshwar mountain entered the Kendadih forest area, a group of elephants


जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदेश्वर पहाड़ से  निकलकर केंदा डीह वन क्षेत्र में  हाथियों का दलआज सुबह में प्रवेश कर गया ।इधर हाथियों के आवागमन को देखते हुए व ग्रामीणों की  सुरक्षा को लेकर कुमीर मूढ़ी  गांव में  टॉर्च व पटाखे की वितरण किया गया।इस बाबत क्षेत्र के वनरक्षक विश्वजीत महापात्रों  व प्रभारी  वन पाल सौरभ वासुरी ने बताया की  पूर्व में हाथियों का दल  राखा माइनस वन क्षेत्र के सिदेश्वर पहाड़  व उसके आस _ पास  मंडरा रहा है ।अब हाथियों का तीन सदस्यीय हाथियों का झुंड केंदा डीह के जानेगोड़ा , पूर्णा पानी के जंगल में विचार कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी की वन कर्मी हाथियों के बदलते  रूट पर नजर रख रही है व सभी हाथी प्रभावित गांव में ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु राखा माइंस वन क्षेत्र  की ओर से  टॉर्च व पटाखे बाटे जा रहे है।आज रविवार को कुमीर मूढ़ी में वन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक सामग्री बाटी गई अब तक राखा माइंस वन क्षेत्र के सभी गांव में हाथियों के बचाव हेतु टॉर्च, मशाल, पटाखे बाटी गई है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close