Breaking News

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उपायुक्त ने किया निरीक्षण DC inspected the three-day training workshop


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध मास्टर ट्रेनर सेक्टर, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक चन्दन कुमार वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अनिल टुडू, कार्यपालक दण्डांधिकारी सुधा वर्मा आदि के द्वारा विधान सभावार एनआर+ 2 उच्च  विध्यालय, सरायकेला में दिया गया। इस दौरान उनके दायित्व, कार्य क्षेत्र व कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराते हुए उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के कार्य को उचित रूप से निष्पादन करें। जिला प्रशासन निर्भीक एवं स्वच्छ मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई। साथ ही, मतदान केन्द्रो पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय, मार्ग सुविधा, दूरसंचार आदि के संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सेक्टर दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों को सफल निष्पादन सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में उपायुक्त ने कहा कि यह पता लगे कि कहीं आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांति तो नहीं है। यदि किसी प्रकर की भ्रांति है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा। उन तक डोर-टू-डोर, सोशल मीडिया, माईकिंग, समाचार पत्र, पोस्टर, एलईडी वैन के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर उन्हें जागरूक करना है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close