गम्हरिया : गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में नन्हें बच्चों द्वारा क्रिसमस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा 3 एवं 4 के बच्चों द्वारा एक भाषण प्रस्तुत किया गया। अंत में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान शांता क्लॉज के साथ बच्चो ने काफी मस्ती भी किया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुब्रतो रॉय ने बच्चों और शिक्षकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के उपदेशों से हमें सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय, प्रशासक रीमा बनर्जी, डाचीव शिप्रा पाल, प्रधानाध्यापिका किरण चोली समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments