जादूगोड़ा : जीवन भर जिस गाय ने अपनी अमृत जैसी दूध से कई लोगों का भरण पोषण किया, उसी गाय को उसकी मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार तक करना उचित नहीं समझा और उसे जादूगोड़ा स्थित माटीगोडा मुख्य सड़क किनारे पुराने पुलिस पैकेट के समीप स्थित जंगल में फेक दिया गया। उस मृत गाय पर नजर जब भाजपा कार्यकर्ता रोहित अग्रवाल की पड़ी तो उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से जेसीबी से उसे उठाकर के मंगवाया और गड्ढा खोदकर उसकी अंतिम संस्कार की। इस कार्य को सफल बनाने में भाजपा नेता रोहित अग्रवाल, विनोद सिंह, चंचल दास ने अहम योगदान दिया।
0 Comments