Breaking News

विश्व एड्स दिवस पर सीएससी गम्हरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Awareness program organized at CSC Gamhariya on World AIDS Day


गम्हरिया : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 लक्ष्मी ने किया। इस मौके पर मणिपाल विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के नर्सिंग की छात्राओं को  एड्स/एचआइवी के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित आईसीटीसी कॉउंसलर नवीन कुमार ने उन्हें एड्स रोग फैलने के कारणों और उससे बचाव के बाबत विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचाव और जागरूकता ही इस रोग का एकमात्र उपाय है। इस मौके पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर पूर्व प्रभारी डॉ0 प्रमिला कुमारी, डॉ0 नेहा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और मणिपाल विश्वविद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close