★मंत्री चंपई सोरेन से निलकर समुचित न्याय दिलाने की लगाई गुहार
गम्हरिया: आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार द्वारा गम्हरिया बाजार के दुकानदारों से हर हाल में 1210 रुपए प्रतिमाह टैक्स वसूले जाने के बयान से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। रविवार को गम्हरिया बाजार के सैकड़ों दुकानदारों ने सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके समाधान की मांग की। दुकानदारों द्वारा बताया गया कि नगर निगम की ओर से गम्हरिया बाजार में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। बाजार परिसर में चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा है जिसकी सफाई विगत कई माह से नहीं कराई गई है। इसके अलावा बाजार परिसर में शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा भी नहीं है। वर्षों पूर्व बनाया गया शेड भी जर्जर अवस्था मे है। इसके बावजूद नगर निगम के प्रशासक द्वारा मनमाने ढंग से जबरन टैक्स वसूली किए जाने की चेतावनी दी जा रही है। मंत्री ने दुकानदारों को उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। कहा कि आगामी मंगलवार, दो जनवरी को वे इस सम्बंध में नगर निगम के प्रशासक से वार्ता कर दुकानदारों की समस्याओं का निदान करेंगे।
0 Comments