Breaking News

सड़क किनारे वाहन खड़ी करने वालों पर कार्रवाई शुरू, कई चालको से वसूला गया दंड Action started against those parking vehicles on the roadside


गम्हरिया : जिले के यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर सड़क किनारे या सर्विस रोड में वाहन    पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर टॉल रोड से कांड्रा टॉल रोड तक बड़े वाहनों के पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न कंपनी के लिए माल लेकर आए करीब 10 वाहनों का चालान काट कर जुर्माने की वसूली की गई। विगत चार दिन पूर्व भी रामकृष्णा फोर्जिंग कंपनी के कई गाड़ियों से फाइन काटा गया था।   कार्रवाई शुरू होते ही कई वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान वाहन चालकों को दोबारा मुख्य सड़क के किनारे या सर्विस रोड में लगाने पर कोर्ट में कार्रवाई करते हुए दंड वसुलने की सख्त चेतावनी दी गई।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close