Breaking News

सीएम के 6 दिसम्बर को जिले में आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक DC held a meeting with all the district level officials regarding the preparations for the arrival of CM in the district on 6th December


सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 06 दिसंबर को संभावित सरायकेला-खरसावां जिले में आगमन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने सीएम के आगमन की रूपरेखा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री का सरायकेला खरसावां जिला में आगमन संभावित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड के फुटबॉल मैदान खरसावां में संभावित है। इस क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, हेलीपैड, पार्किंग, विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण आदि तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों की आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों के वितरण संबंधित सूची आगामी 3 दिसंबर तक गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल जैसे- कृषि, पशुपालन, कल्याण, समाज कल्याण,आवास, परिवहन, जल संसाधन, उद्योग, विद्युत, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, जेएसएलपीएस, मनरेगा, आवास, राजस्व, आधार केंद्र, बैंक, आईपीआरडी, शिक्षा, श्रम एवं नियोजन, मत्स्य, पुलिस 100, जल संसाधन, विद्युत, भूमि संरक्षण आदि अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी तथा योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारी को स्टॉल पर विभाग स्तर से पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा योजना संबंधित आवेदन, पंपलेट/बैनर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close