आदित्यपुर : बुधवार की दोपहर आदित्यपुर टॉल ब्रिज के समीप स्कूटी सवार एक अज्ञात महिला अचानक सड़क पर गिर गई। उक्त सड़क दुर्घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। सड़क के दोनों ओर से लगातार वाहनों की आवाजाही होने के मद्देनजर वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक साथ सीटी बजाकर दोनों ओर से वाहनों को रुकवाया और पीछे से दूसरे वाहन से आ रही एक महिला को बुलवाकर सड़क पर गिरी महिला का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे सड़क के बीच से हटाकर उसकी प्राथमिक चिकित्सा की। बताया गया है कि महिला के पैर, सर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के परिजनों को सूचना देने के बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा पाईप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क पर गड्ढा करके छोड़ दिया गया है। उसे अबतक भराया नहीं गया है। इस कारण आए दिन उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments