जादूगोड़ा : यूसील की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ के यूनियन महामंत्री आनंद महतो आगामी छह नवंबर को सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। वे सिंगापुर के मनीला शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। पूरे भारत के कोने-कोने से उस प्रतियोगिता में कुल 25 खिलाड़ी भाग लेंगे। उनकी इस सफलता से प्रभावित होकर भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने उन्हें घाटशिला में आमंत्रित कर सम्मानित किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। विदित है कि बीते कुछ माह पूर्व कलकता में आयोजित नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन उन्होंने कई खिताब जीता था। उसके बाद उन्हें विदेश में आयोजित एथलीट में झारखंड के जादूगोड़ा से खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसको लेकर यूसील कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।