★मोमबत्ती में पढ़ाई करने को विवश हैं आवासीय कॉलोनी के बच्चे, विभाग मौन
जादूगोड़ा : यूसील की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट आवासीय कॉलोनी का एक पखवाड़े में दूसरी बार 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से विगत तीन दिनों से मुसावनी यूसील कॉलोनी में अंधेरा व्याप्त है। शिकायत के बावजूद इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। बिजली गुल होने से स्कूली बच्चे मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं। बताया गया है कि शिकायत के बाद भी झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड, मुसाबनी के अधिकारियों द्वारा अबतक कोई कार्यवाही प्रारम्भ नहीं किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में अबतक खामोश हैं। इस बाबत यूसीलकर्मियों ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। काफी मशक्कत के बाद नया ट्रांसफरमर लगाया गया और बिजली आई। किन्तु कुछ ही दिनों बाद नया ट्रांसफार्मर भी जल गया। इस बाबत विभाग से शिकायत भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर निकला।बहरहाल इससे सबसे अधिक बच्चों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
0 Comments