गम्हरिया : शैक्षणिक संस्थान आवर क्लासेस फॉर योर सक्सेस मे दीपावली के अवसर छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर लोगों को अचंभित कर दिया जिसकी काफी सराहना की गई। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन से दिमाग में सकारात्मक सोच विकसित होता है जो जीवन जीने में अहम भूमिका निभाती हैं। कला शिक्षक अजय करुआ ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ काल्पनिक कला भी आवश्यक है। इससे मानसिक विकास होता है। अंत में संस्थान के संस्थापक अमन यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। प्रतियोगिता के सफल बनाने में राखी सत्पथी, सुजीत, राहुल, रवीश, रितेश यादव, किरण किस्कू, नेहा, तनुजा, रितिका, रानी, सुहानी, बर्षा, सुष्मिता आदि का प्रमुख योगदान रहा।
0 Comments