गम्हरिया : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 8 स्थित जमुना बांध तालाब का आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक शिष्टमंडल द्वारा पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि जमुना बांध तालाब में बड़ी संख्या में छठव्रती माताएं-बहनें छठ पूजा करती हैं। इसके अलावा वर्ष भर में आयोजित होने वाले गम्हरिया क्षेत्र के सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजा की मूर्ति विसर्जन जमुना बांध तालाब में ही की जाती है। प्रतिदिन आसपास के सैकड़ों लोग इस तालाब में स्नान करते हैं। किन्तु, इतने महत्वपूर्ण तालाब के विकास के लिए अब तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। तालाब के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तालाब के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पुरेंद्र नारायण ने आदित्यपुर नगर निगम से छठ पूजा से पूर्व बृहद साफ सफाई और तालाब के किनारे रास्ते को दुरुस्त किए जाने की मांग की। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जमुना बांध तालाब के चारों तरफ कई बड़ी बड़ी औद्योगिक इकाईयां यथा- एक्रोपॉली मेटल, सिंहभूम टेक्नोकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड, मोहित उद्योग, पूर्वी आयरन एंड स्टील कंपनी, खोसला धर्मकांटा, जमशेदपुर ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड, श्री रानी सती इंटरप्राइजेज, इंडिगो मोटर्स, उषा ब्रेको सहित कई कंपनियां है, लेकिन जमुना बांध तालाब की बदतर स्थिति के सुधार के लिए कोई भी अपना योगदान नहीं देती है। उन्होंने जियाडा एवं आदित्यपुर नगर निगम से इस तालाब के जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, पूर्व पार्षद सचिन कुमार, पूर्व पार्षद कृष्णा गोराई, सोमनाथ चटर्जी, सुबोध गोराई, अधिवक्ता संजय कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments