जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो और बांगुरदा पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्ण सहिस ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बांगूरदा में अनियमितता की सूचना के उपरांत औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के वार्डन से इस बावत पूछताछ किया। वार्डन द्वारा वहां की विभिन्न समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को बताया गया। बताया गया कि उक्त विद्यालय में पेयजल, शिक्षको की कमी आदि समस्याएं व्याप्त है। वार्डन से पूछे जाने पर बताया गया कि अभी भी कक्षा 6 और कक्षा 9 में बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है। इस दौरान ज्ञात हुआ कि योग्य उम्मीदवारों को केजीबीभी में स्थान नहीं मिलता है। इस बावत जनप्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त से मिलकर मामले की जांच करने की मांग करने की बात बताई गई।
0 Comments