खरना पूजा करती छठव्रती
गम्हरिया : श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ के दूसरे दिन शनिवार को महाखरना पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान छठव्रतियों ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने-अपने घरों में मिट्टी के चूल्हे पर खीर और प्रसाद बनाया। तत्पश्चात, विधि विधान से खरना पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर खरना प्रसाद ग्रहण करने देर रात तक छठव्रतियों के घर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इधर, इस महापर्व को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री, सूप, डाला आदि की खरीद के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूप और डाला की दुकानों से बाजार पट गए। कई इलाकों में स्वयंसेवी और धार्मिक संगठनों की ओर से व्रतियों के बीच सूप, दउरा, फल पूजन सामग्री आदि का वितरण भी किया गया। खरना की तैयारी में लोग सुबह से ही जुटे रहे। इस दौरान लोगों ने गुड़, घी, दूध, प्रसाद के लिए चावल आदि की खरीदारी की। फल बाजार में भी काफी भीड़ रही। पूजन सामग्रियों की आसमान छूती कीमतों के बावजूद बाजार में तिल रखने की जगह नहीं थी। सम्पूर्ण क्षेत्र छठ मईया की गीतों से गुंजायमान हो उठी है।
0 Comments