●संयोजक मंडली के गठन को लेकर कई लोगों ने केंद्रीय कमेटी के समक्ष ठोकी दावेदारी, भरा फॉर्म
जादूगोड़ा : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की पोटका प्रखंड स्तरीय बैठक नरवा पहाड़ स्थित दुर्गापूजा मैदान में सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव से पूर्व संगठन की मजबूती और संयोजक मंडली के गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता विमल महतो ने किया। इधर पोटका प्रखंड संयोजक मंडली में जगह पाने के लिए पूरे पोटका विधान सभा की 34 पंचायत से 20 से 25 लोगो ने फॉर्म भरकर अपनी दावेदारी केंद्रीय कमेटी के समक्ष की। बताया जा रहा है कि इसकी घोषणा एक सप्ताह बाद की जाएगी। उसके बाद पोटका प्रखंड और पंचायत कमेटी का गठन किया जाएगा। इस बैठक में केंद्रीय कमिटी की ओर से अजय महतो (बोकारो), अमित महतो (धनबाद), छोटू रजवाड़ (धनबाद), संजू महतो (धनबाद ) समेत पोटका, कोवाली, संग्राम, हाथीविंदा, तेतला, दामुडीह, आसनबनी आदि क्षेत्रों से झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के समर्थकों समेत विमल महतो, विश्वनाथ महतो, तपोदती मंडल, विशेषर महतो, पुष्पा महतो, सरिका सोरेन, रामसिंह सरदार, दिनेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments