Breaking News

जादूगोड़ा में हाथियो का उत्पात दूसरे दिन भी जारी, ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो की एक एकड़ फसल को किया बर्बाद Elephant violence continues for second day in Jaduguda


जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में हाथियों का  उत्पात दूसरे दिन भी जारी रहा। हाथियों का झुंड जोबला के जंगल से निकल कर राखा कॉपर स्थित सिद्धेश्वर पहाड़  स्थित भोले बाबा  मंदिर के समक्ष डेरा डाले हुए है और देर संध्या मुर्गाघुटू पंचायत (राखा कॉपर) से सटे रोआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो की एक एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया। फसल बर्बाद करने के बाद हथियों ने ग्राम प्रधान के तालाब में भी खूब मस्ती की। हाथियों के डेरा जमाए रहने से लोगों में दहशत व्याप्त है। रोआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो ने बताया कि हाथियों की संख्या छह के आसपास है और उनकी फसल को रौंद कर तालाब में मस्ती करने के बाद सिद्धेश्वर भोले बाबा मंदिर के नीचे डेरा डाले हुए है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इन हाथियों को भगाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close