◆इंदिरा जी भारत ही नहीं विश्व की नेत्री थी -अम्बुज कुमार
आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की जयंती शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया। इस मौके पर आदित्यपुर के पान दुकान प्रदर्शनी चौक पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेत्री थी। उनके कुशल नेतृत्व में भारत-पाकिस्तान जंग में भारत ने ऐतिहासिक विजय हासिल करते हुए पाकिस्तान को दो टुकड़े में बांटकर बांग्लादेश का गठन करवाया था। उन्होंने कहा कि बैंकों, कोयला खदानों आदि का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी की महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल यादव, प्रदेश सचिव सुरेशधारी, वरिष्ठ नेता दिवाकर झा, खिरोद सरदार, जगदीश नारायण चौबे, जमाल अशरफ, मुकेश सिंह, गंभीर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष बैजयंती वारी, रीना सिंह, कुणाल राय, रमेश बालमुचू, संदीप गोप, अमित कुशवाहा, दिलीप यादव, प्रवीण पांडेय, विनोद सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, रिजवान आदि उपस्थित थे।
0 Comments