Breaking News

झारखंड स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक DC held a meeting regarding district level program on Jharkhand Foundation Day


सरायकेला : आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को वीडियो कन्फर्सिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन काशी साहू कॉलेज सरायकेला के मल्टीपरपस हॉल में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार, चंपई सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायकगण, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। इस मौके पर उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडो में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने, विभिन्न क्षेत्रों में स्थित वीर शहीद, आंदोलनकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के मूर्तियों की साफ-सफाई, विद्युतीकरण ससमय सुनिश्चित करने तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले लाभुकों के आवागमन, विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने तथा विभिन्न योजना के तहत चयनित लाभुकों की सूची तैयार कर परिसंपत्तियों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लेने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, डीपीएम, बीपीएम, जेएसएलपीएस समेत सभी बीडीओ, सीओ व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close