गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन Children of Gamharia English School organized street drama

गम्हरिया : गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के छात्रों द्वारा सतवाहिनी मोड़ एवं गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर इको फ्रेंअडली दिवाली विषय पर एक नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके माध्यम से लोगों को दिवाली त्योहार इको फ्रेंडली तरीके से मनाने तथा बिना प्रदूषण फैलाने वाले धुएं से मनाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने इस सामाजिक संदेश की काफी सराहना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुब्रत रॉय, वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय, प्रशासक रीमा बनर्जी, सचिव शिप्रा पाल, प्रधानाध्यापिका किरण चोली, उप प्रधानाध्यापिका शुक्ला मजूमदार, शिक्षिका चंदना सिंह, मुकेश पाठक, पंकज कुमार, अमित महतो, सरिता मोहंती, शीला महतो, वीणा मिश्रा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments