Breaking News

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में डूडरा में बोले चंपई सोरेन, आपके द्वार में योजनाएं बांट रही सरकार, उठाएं लाभ Champai Soren said in Dudra in Sarkar Aapke Dwar program, Government is distributing schemes at your door, avail the benefits


गम्हरिया : राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने आपके दरवाजे तक आपकी सरकार आयी है। आइये, खुलकर अपनी समस्या बताइए। आपके जीवन में सुधार लाने और क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था को मजबूत एवं  विकसित करने का  बीड़ा सरकार ने उठाई है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास का यह बड़ा प्लेटफार्म है, जहां महज कुछ घंटों में हम आपकी समस्या को दूर करते हैं। डूडरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि विकास योजनाओं से एक भी व्यक्ति अछूता नहीं रहे। यही वजह है कि आपके द्वार आकर सरकार आपके बीच योजनाओं का लाभ बांट रही है।

22 लाख लोगों को मिला राशन कार्ड
मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 22 लाख से अधिक लोगों को राशन कार्ड दिया गया है, जो इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह लाभ वैसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके पास खाने का अन्न नहीं है। सोना सोबरन धोती, लुंगी-साड़ी योजना में राशन कार्डधारी को मात्र 10 रूपये में देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने का यह सफलतम उपाय है। इसके लिए सरकार ने रोजगार सृजन योजना, जल समृद्धि योजना, पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना आदि का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 60 वर्ष से उपर सभी वृद्धों, सभी विधवा व 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले सभी दिव्यांगों को प्रतिमाह एक हजार रूपये पेंशन शुरू कर दिया है। इससे सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

विपक्ष की नींद हराम
सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से सरकार को लोकप्रियता देखकर विपक्ष की नींद हराम हो गई है। कहा कि पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण विकास की बाट जोहते उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाते थे। उन्हें पेंशन तक नसीब नहीं होती थी। किंतु आज हेमंत सोरेन की सरकार ने हर गांव को मूलभूत सुविधा समेत संसाधनों से लैश करने का बीड़ा उठाया है। सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में नियोजन की बाधाएं खत्म कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।
डूडरा में 1390 आवेदन हुए प्राप्त

डूडरा में 1390 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें धोती साड़ी वितरण 202, कंबल वितरण 98, पेंशन योजना 52, मनरेगा 111, अबूआ आवास 680, मुख्यमंत्री रोजगार सृजनयोजना 7, उद्योग 2,  जन्म मृत्यु 10, कृषि केसीसी 35, आधार पंजीयन 3, निर्वाचन 3, जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र 40, राजस्व,  जेएसएलपीएस 12,  आईसीडीएस 18, पशुपालन विभाग 76,  पेयजल विभाग 3,  श्रम 11,  बिजली 4 और आयुष्मान के 13 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान 118 साइकिल वितरण और 17 जेएसएलपीएस आई कार्ड का वितरण किया गया।


ये थे उपस्थित
इस अवसर पर डीडीसी प्रवीण गहराई, बीडीओ प्रवीण कुमार, सुनील कुमार चौधरी, डॉ. ज्योतिंद्र कुमार, साधना चौधरी, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो, मोती लाल महतो, बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष छायाकांत गोराई, जगदीश महतो समेत प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close