Breaking News

कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के संबंध में भ्रम फैला रही भाजपा - अम्बुज कुमार BJP spreading confusion regarding Congress MPs Geeta Koda and Madhu koda - Ambuj Kumar



आदित्यपुर :
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम क्षेत्र की लोकप्रिय कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के संबंध में भाजपा के लोग भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं। गीता कोड़ा और मधु कोड़ा कांग्रेस पार्टी के सच्चे, वफादार, जिम्मेवार एवं प्रभावशाली नेता है। ये दोनों पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उपरोक्त बातें काँग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने एक बयान जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार कोल्हान क्षेत्र में पूरी तरह समाप्त हो गया है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं पर डोरे डालकर डरा धमका कर पार्टी में शामिल करवाना चाहती है, जिसमें भाजपा कभी सफल नहीं होगी। कहा कि आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कोल्हान समेत पूरे झारखंड में भाजपा का सफाया हो जाएगा। कुमार ने कहा कि झारखंड को डोमिसाइल की आग में झोंकने वाले बाबूलाल मरांडी को झारखंड की 3:30 करोड़ जनता पहचान चुकी है। उनके नाम पर अब भाजपा को तवज्जो नहीं मिलने वाला है। सांसद गीता कोड़ा आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से 2 लाख से अधिक मतों से विजयी होंगी। वहीं कोल्हान की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस एवं गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा डरा-धमकाकर पार्टी में शामिल करने की साजिश रच रही है जो कभी सफल नहीं होने वाला है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close