Breaking News

आंदोलन करने और राज्य को नई दिशा देने के लिए आजसू का निर्माण हुआ, इसका ख्याल रखें कार्यकर्ता- सहिस AJSU was formed to agitate and give new direction to the state, workers should take care of it - Sahis


क्षणिक समय के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर सकते हैं लेकिन विचलित नहीं, क्योंकि आजसू नेतृत्व करने का अवसर देती है- मौर्या
जमशेदपुर : आजसू पार्टी की ओर से परसुडीह स्थित हलदुबनी मैदान में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान झामुमो, कांग्रेस और भाजपा के कई नेता अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आजसू पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण किया। इसमे मुख्य रूप से झामुमो के शंकर प्रजापति और भाजपा नेत्री बबिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता लिया। वहीं कांग्रेस पार्टी के दीपक प्रजापति और धीरज शर्मा के नेतृत्व में भी कई कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभी को आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने पार्टी की नीति व सिद्धांत की शपथ दिलाते हुए पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य में जमीन माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया, स्वास्थ्य माफिया के साथ-साथ रोजगार माफिया हावी है और जनता के साथ धोखा देने वाले लोग जनमत का अपमान करते हैं। कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और आंदोलन को और राज्य को नई दिशा देने के लिए आजसू का निर्माण हुआ है जो निरंतर जारी रहे, कार्यकर्ता इसका ख्याल रखें। क्योंकि आसन्न विधानसभा चुनाव में आपके सभी के जुड़ने से ताकत मिलेगी और आपके ताकत से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जब पार्टी को मजबूती मिलेगी तो आपके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और उसकी जिम्मेदारी आपको आज से ही अपने कंधो पर लेनी होगी। इस मौके पर पार्टी नेता प्रो0 रविशंकर मौर्या ने कहा कि राज्य को लूटने और बेचने वाले आज राज्य की वर्तमान हालात पर चर्चा करते हैं। खासकर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी जो स्वयं को चप्पल वाला विधायक बताते हैं। कहा कि राज्य के गरीब विधायक बताने वाले ये भी बताएं कि आप कैसे शहर के सबसे रहीस इलाके में रहते है और कौन के समझौता के तहत टाटा स्टील के दो क्वार्टर को अपने नाम आवंटित कराया है। कहा कि एक तरफ जहां सड़क चौड़ी करना चाहिए वही सड़क अतिक्रमण कर पार्क निर्माण करने की क्या जरूरत आ पड़ी? इस बात का जबाव पूछ रहे है परसुडीह के निवासी। इस मौके पर
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी के टोकरी से एक सड़े हुए टमाटर को निकाल फेंके थे। आज उसी सड़े टमाटर को अपने टोकरी में डाल झामुमो ने अपना टोकरी को सड़ाने का काम किया है। साथ ही, क्षेत्र के विधायक द्वारा पूर्व में महिलाओ की सुरक्षा को जिक्र किया गया था। उन्हें दुमका और राजमहल की महिलाओं की चिंता करना चाहिए। इसलिए विधायक जी को सुझाव देना चाहता हूं कि आजसू पार्टी सेवा की राजनीति करती है, स्वार्थ की नहीं। और जो स्वार्थी होंगे सदैव पार्टी से किनारा हो जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, प्रो0 रविशंकर मौर्या, दीपक अग्रवाल, बुल्लू रानी सिंह सरदार, संजय मालाकार, संजय सिंह, संतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, आदित्य महतो, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, मंगल टुडू, बबलू करुआ, वीरेन स्वर्णकार, अशोक महतो, सचिन प्रसाद, सोमू भौमिक, शंभू श्रवण, ललन झा, सोनू सिंह, निरंजन महतो, चंद्रेश्वर पांडेय, राहुल प्रसाद, प्रवीन प्रसाद, तनवीर आलम, रौशन सिंह बटलर, कार्तिक सहिस, सौरभ राहुल,समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान सदस्यता लेने वालो में मुख्य रूप से भाजपा से बबिता सिंह के नेतृत्व में आशा देवी,आरती देवी, धनेश सिंह गुड्डू, विशाल दास, जीतू दास, तारा देवी, पिंकी मुखी, गुड़िया देवी, नीलम सिंह, मौली मछुआ, सुनीता मछुआ शामिल हुए। वही झामुमो से शंकर लाल प्रजापति, अनिकेत शर्मा, सुभाष मछुआ, नितेश रजक,ओम सिंह, लवली श्रीवास्तव, अशिस दास,अभिषेक शर्मा, रोहन पात्रों, रोहन यादव, अभिषेक कुमार, अंकित शर्मा, हिमांशु गोप, अजय कुमार, रोहित कुमार, आशु शर्मा, रोहित तांती, अरुण कुमार, अरुण कुमार दास, नामू कुंडू, सुमन दास, अभिषेक शर्मा, विशाल शर्मा, शशिकांत शर्मा, राजा दास, अमित दास, रमेश उरांव, आकाश मुखी, अमन मिश्रा, ने सदस्यता लिया तो कांग्रेस सेदीपक प्रजापति, धीरज कुमार शर्मा, मनोज मछुवा, नीरज रजक, डाक्टर भुइया, श्यामल बोस, कृष्ण बेहरा, सिकंदर दास, रंजन दीपू शर्मा, समेत अन्य लोगो ने पार्टी की सदस्यता लिया।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close