जादूगोड़ा में प्लांट व इंजिनियरिग सुरक्षा पर तीन दिवसीय सम्मेलन 27 से, एक सौ से ज्यादा वैज्ञानिकों का लगेगा जमावाड़ा Three day conference on plant and engineering safety in Jaduguda from 27th, gathering of more than one hundred scientists


जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में प्लांट एवम इंजिरियरिंग सुरक्षा पर आगामी 27 नवंबर से तीन दिवसीय सम्मेलन नरवा पहाड़ ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में पूरे देश से एक सौ से ज्यादा वैज्ञानिक जुटेंगे। इस सम्मेलन की मेजबानी भारत सरकार का संस्थान यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और परमाणु ऊर्जा रिगुरेटरी बोर्ड, मुंबई की ओर से किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए यूसील के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन में डीएई से जुड़े प्लांट में हुआ नया आविष्कार है। इस दौरान सुरक्षा के अनुभव पर वैज्ञानिक अपने-अपने विचार रखेंगे ताकि लोग  इससे सीख कर भविष्य में प्रगति का रूप ले सके।

Post a Comment

0 Comments