Breaking News

छठव्रतियों के बीच दो हजार चुनरी साड़ी, मिट्टी के चूल्हे व 20 हजार लौकी बाटेंगे पुरेंद्र Purendra will distribute two thousand Chunari sarees, earthen stoves and 20 thousand gourds among Chhathvratis


आदित्यपुर : विगत कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति की ओर से आगामी 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच आदित्यपुर-2 के रोड नं- 15 स्थित मैदान में  आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से छठव्रतियों के बीच 2000 चुनरी साड़ी व मिट्टी के चूल्हे, चूल्हा बनाने हेतु ईंट, मिट्टी के अलावा 20 हजार लौकी, 50 क्विंटल आटा, आम की लकड़ी, चीनी, चावल आदि का वितरण 'कूपन' के माध्यम से वितरण किया जाएगा। आदित्यपुर में प्रेस वार्ता कर इस बाबत पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आगामी 13 और 14 नवंबर को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में छठव्रती माता- बहनों के घर-घर जाकर कूपन का वितरण करेंगेl। तत्पश्चात, 15 नवंबर से 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया गया कि पूजन सामग्री छठव्रती या उनके परिवार के 18 वर्ष या उससे ऊपर के ही सदस्य को कूपन के आधार पर दिया जाएगा। इस दौरान पुरेंद्र ने बताया कि कुलूपटांगा छठ घाट पर श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गापूजा कमेटी द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति भी अपना सहयोग प्रदान करेगी एवं छठ पूजा के अवसर पर 20 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे छठ घाट पर छोटे बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज, बैकुंठ चौधरी, देव प्रकाश, उदित यादव, संतोष कुमार शर्मा, पृथ्वी शर्मा, सौरभ कुमार गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव, अजय कुमार ठाकुर, चंद्रकांत यादव, अरविंद कुमार सिंह, सूरज देव सिंह, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग भी मौजूद थे

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close