रक्तदान करते सदस्य और उपस्थित अतिथिगण
★रक्त का कोई विकल्प ही नहीं, दान से ही सम्भव- शरद कुमार
गम्हरिया : टिस्को ग्रोथ शॉप जेडीसी की ओर से कॉलोनी परिसर स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन टीजीएस के महाप्रबंधक शरद कुमार एवं टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिवलखन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर यूनियन एवं प्रबंधन के कर्मचारियों के सहयोग से 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीएम ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह मनुष्य के शरीर से ही संभव है, जो दान के माध्यम से किसी जरूरतमंदों को देकर उनकी जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने इस आयोजन में यूनियन एवं कंपनी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए रक्तदान को पुनीत कार्य बताया। यूनियन के महामंत्री शिव लखन सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। रक्तदान से मनुष्य की जिंदगी को बचाकर हम पुण्य के भागीदार बनते है। इस मौके पर सीनियर एरिया मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन संजय सिंह, रंजन कुमार, संजय कुमार, दिनेश उपाध्याय, दिलीप महतो, नवीन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार, मिंटू पात्रा, प्रभु कर्ण समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments