जनकल्याण दुर्गापूजा समिति की ओर से 100 छठव्रतियों के बीच गेहूं वितरित Wheat distributed among 100 Chhathvratis by Jankalyan Durga Puja Committee


गम्हरिया : जनकल्याण दुर्गापूजा समिति की ओर से छठ महापर्व के अवसर पर गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ पर शिविर लगाकर छठव्रतियों के बीच गेहूं वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद सोनू सिंह के नेतृत्व में एक सौ से अधिक छठव्रतियों के बीच करीब दो क्विंटल गेहूं वितरित किया गया। इस मौके पर विनोद सिंह, आज़ाद कुमार, जितेंद्र कुमार, अविराज सिंह, निशांत कुमार, विराट कुमार, अनुराग कुमार समेत समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments