Breaking News

जादूगोड़ा में रास पूजा के चौथे दिन 10 हजार बच्चो ने किया भोजन, आज होगा मूर्ति विसर्जन कर समापन 10 thousand children had food on the fourth day of Raas Puja in Jaduguda, today will end with idol immersion


जादूगोड़ा: जादूगोड़ा स्थित यूसील  कॉलोनी में बीते चार दिनों से चली आ रही  46वां रास पूजा महोत्सव के  चौथे दिन सोमवार को 10 हजार बच्चो के बीच बालक भोजन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 दिनेश सारंगी ने की। इससे पूर्व उत्कल समाज  जादूगोड़ा की ओर से यूसील  कॉलोनी में आयोजित रास पूजा में  राधा-कृष्ण की पूजा पंडाल में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी व लोगो ने पूजा अर्चना कर भक्तो ने अपनी- अपनी मन्नते मांगी व प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजक एमके स्वैन व डॉ0 एनके सेठी ने कहा कि बीते कई वर्षो से रास पूजा आयोजित की जा रही है जिसमे सभी समाज के लोग मिलजुल कर पूजा करते है। बालक भोजन में 10 हजार लोगो के बीच खिचड़ी व खीर प्रसाद के तौर पर कराया गया जिसमे दानस्वरूप सभी लोगो ने मदद की। कई गांव के लोग इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे। मंगलवार को  राधा-कृष्ण की मूर्ति के विसर्जन के साथ ही जादूगोड़ा में बीते चार दिनों से चली आ रही रास पूजा महोत्सव का समापन हो जाएगा। इसके सफल बनाने में उत्कल समाज के लेखा अधिकारी एमके स्वैन, वैज्ञानिक अधिकारी  डॉ0 एनके सेठी, जयंत कुमार दास, अजीत दास समेत सभी कमेंटी मेंबरों ने अहम भूमिका निभाई।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close