गम्हरिया : चित्रगुप्त महासमिति के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बड़ा गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी रविवार, तीन दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि प्रातः दस बजे कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद उसी दिन सन्ध्या में चित्रगुप्त भवन में ही चित्रांश सम्मेलन सह प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने सभी चित्रांशों से उक्त कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने की अपील किया है। बैठक में कई अन्य मुद्दों यथा छूटे हुए चित्रांशों को महासमिति से जोड़ने, सोसायटी का शीघ्र पंजीयन कराने आदि पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय लाभ, महेश कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, भूदेव वर्मा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments