Breaking News

बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने फीता काटकर किया का शुभारंभ Zip President Bari Murmu inaugurated Birsa Munda National Hockey Academy by cutting the ribbon


पढ़ाई के साथ-साथ हॉकी में भी  भविष्य सवारेंगे स्कूली बच्चे
जादूगोड़ा : डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में नवनिर्मित बिरसा मुंडा नेशनल हॉकी अकादमी का जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने शुक्रवार को फीता व नारियल फोड़ कर विधिवत उद्घाटन किया। इस  स्कूल परिसर में बच्चो के खेलने के  लिए हॉकी मैदान का शुभारंभ होने से बच्चो में काफी हर्ष व्याप्त है व उन्हें खुशी है कि पढ़ाई के साथ-साथ हाकी खेल में भी भाग्य संवारने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षा बारी मुर्मू एवं झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जयपाल सिरका, तेतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी समेत स्कूल प्रबंधन की ओर से  वाइस चेयरमैन बैद्यनाथ मार्डी और सचिव बसंत तिर्की मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान करंनडीह की टीम द्वारा मैच का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी मैच का आनंद लिया। इस मौके पर संस्था के सचिव बसंत तिर्की ने डेटन इंटरनेशनल स्कूल के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों को अव्वल बनाने के लिए बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का निर्माण किया गया है, जहां बच्चे हॉकी एवं आर्चरी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह अकादमी झारखंड हॉकी संघ से संबद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलकूद एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। आने वाले दिनों में पोटका क्षेत्र से बच्चे हॉकी के क्षेत्र में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। तिर्की ने बताया कि स्कूल परिसर में इस तरह का अकादमी एवं स्टेडियम का संचालन क्षेत्र में विकास की दिशा को बयां कर रहा है। इस मौके पर बारी मुर्मू ने कहा कि पोटका जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का निर्माण अपने आप में एक अनूठा पहल है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सोच को सराहा एवं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा कि आने वाले दिनों में डेटन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे शिक्षा में ही नहीं खेलकूद की दुनिया में भी पोटका क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और यह स्टेडियम आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका सिरका ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के बच्चे एवं अभिभावकों के अलावा को-ऑर्डिनेटर मुनमुन तिर्की, शिक्षिका झूमां सरकार, अनीता पांडे, नेहा टोपनो, मनीषा करवा, सुचित्रा गुहा एवं कर्मचारी सोमवारी मुर्मू, अनिल सरदार, शरद कालिंदी के अलावा गगन सिंकु जोसेफ कंडीर सुबोध सरदार आदि मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close