गम्हरिया : विभिन्न दलों के नेताओं समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता की 154वीं जयंती पर गम्हरिया प्रखंड परिसर में स्थापित बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्टी नेता फूलकांत झा ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि गाँधीजी ने सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता जो हमे दिखाया था, उसपर चलकर हम महान भारत का निर्माण कर सकते हैं। उसी प्रकार, शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का ऐतिहासिक नारा देकर देश के जवानों और किसानों का देश के प्रति भावना को दर्शाया। ऐसे महापुरुष हमसभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटेराय किस्कू, जिला महासचिव ब्रजेश सिंह, राणा सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, सुनील सिंह, रिजवान खान, राजू रजक, सांसद प्रतिनिधि मोनू झा, इन्द्रकांत झा, होपना हेम्ब्रम, बब्बन, जवाहर लाल महाली, नगर अध्यक्ष शेर खान, इशु बाबु, श्याम सुंदर मालाकार, मुकेश कुमार, जीतेन्द्र दास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, खतियान आंदोलनकारी झुमरा किंग करण महतो तथा युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो द्वारा भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसी प्रकार, राजद कैंप कार्यालय गम्हरिया में कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, इंदर सिंह, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, कुंती प्रधान, अनिता महतो, मुकेश झा, राजीव यादव, आलोक ओझा, भादो मुर्मू, मिट्ठू महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments