कांड्रा पंचायत के धातकीडीह में झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीणों ने की ग्राम सभा Villagers held Gram Sabha against Jharkhand Urja Sanchar Nigam Limited in Dhatkidih of Kandra Panchayat


कांड्रा : झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड द्वारा वन भूमि को जबरन अधिग्रहण कर उस पर सब स्टेशन का निर्माण किए जाने के विरोध में कांड्रा पंचायत के धातकीडीह गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि वह वन भूमि है जिसका इस्तेमाल मवेशियों के चरने के लिए किया जाता है एवं कई प्रकार के कार्य उस खुले मैदान में किए जाते हैं। लेकिन अचानक वन भूमि को सरकारी भूमि बोलकर उसे विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। ग्राम सभा को नेतृत्व कर रहे संग्राम मार्डी ने बताया कि ग्राम वन भूमि पर सबसे पहला अधिकार वहां के मूलवासी ग्रामीणों का होता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ है बल्कि एक फर्जी आम सभा कर बाहरी लोगों के द्वारा उक्त भूमि को गलत तरीके से विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर आंदोलन करने का निर्णय किया। इस मौके पर लालमोहन महतो, निशिकांत महतो, वार्ड सदस्य विमल महतो, विश्वजीत महतो, संध्या रानी महतो, मंजू महतो, जोबा महतो, ललित महतो समेत पांच सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments