सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के विजया मिलन समारोह आयोजित Vijaya Milan ceremony of Singhbhum Bangiya Association organized


गम्हरिया: सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन की ओर से महासचिव विश्वनाथ घोष की अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित बजरंग टावर स्थित कार्यालय में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर विजया दशमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विश्वनाथ घोष, जयंत कुमार बोस, शांति मुखर्जी, सविता बक्शी, पलाश हाजरा, चिन्मय पात्रो, मनोजीत मल्लिक, रंजन डे, जय चक्रवर्ती, तपन मजूमदार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments