Breaking News

यूसील के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रंकिणी मंदिर में श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान UCIL's Central Industrial Security Force personnel carried out cleanliness campaign by donating labor in Rankini temple


स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता पर्चा बांट कर दिया स्वच्छ भारत मिशन का संदेश
जादूगोड़ा : यूसील  की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रविवार को जादूगोड़ा की सुप्रसिद्ध रांकणी मंदिर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ व तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के सीआईएसएफ  जवान शामिल थे जिसका नेतृत्व सहायक समादेस्टा अक्षय उगाले कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता पर्चा बांट कर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया गया ताकि गांव-गांव में साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हो।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित इस स्वच्छता अभियान में एक सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान का स्वच्छता संकल्प को पूरा किया जाएगा। बताया गया कि सीआईएसएफ जवानों द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। ज्ञात हो कि सीआईएसएफ की ओर से बीते 15 सितंबर से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आसपास के स्कूल, मंदिर, मैदान, यूसील कॉलोनी आदि स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभियान में सीआईएसएफ के सहायक समादेस्टा अक्षय उगले, इंस्पेक्टर पवन कुमार, वीके सिंह विनय कुमार, बलविंदर सिंह समेत दस सब इंस्पेक्टर, 12 एएसआई, 18 जीडी समेत कुल 43 जवान शामिल थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close