गम्हरिया : 'मेरा माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भाजपा गम्हरिया पूर्वी प्रखंड, आदित्यपुर और आरआईटी मंडल कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर घर-घर से संग्रह किए गए मिट्टी को एकत्रित कर नियुक्त जिला प्रभारी अमित उर्फ बॉबी सिंह को सुपुर्द किया गया। इस मिट्टी को लेकर स्वयंसेवक द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि तीनों मंडल के सभी गांव व मोहल्लों से मिट्टी संग्रह करके इसे दिल्ली भेजा रहा है। इस मिट्टी को दिल्ली में शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका में उपयोग में लाया जाएगा। इस दौरान सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा का संकल्प नेहरू युवा केन्द्र की मोनिका साहू ने दिलाया। इस मौके पर गम्हरिया पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव, राकेश सिंह, रमेश हांसदा, गणेश महाली, संजय सरदार, मनोहर गोप, विनोद झा, ब्रह्मानंद झा, मनोज तिवारी, ललन शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, पंकज सिंह, अनय सिंह, विवेक कुमार, रितिका मुखी, कुमुद रंजन, अशोक सिंह, विजय सोनकर, गुरजीत सिंह, वीरेंद्र, राहुल, रीता मंडल, माला देवी, सपन महतो, अभिषेक मिश्रा समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments