Breaking News

एशियाई खेलों में कबड्डी के फाइनल मैचों की कमेंट्री करेंगे शाहिद अनवर Shahid Anwar will commentate on the final matches of Kabaddi in the Asian Games

शाहिद अनवर
गम्हरिया : जमशेदपुर के अंतराष्ट्रीय खेल कमेंटेटर शाहिद अनवर चीन के हांगजोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी के पुरुष व महिला फाइनल मैचों की राष्ट्रीय प्रसारण में कमेंट्री करेंगे। इन दिनों पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगजोऊ स्थित जियाओशान गुवाली स्पोर्ट्स सेंटर के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी के रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। भारतीय महिला और पुरुष टीमें शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर चुकी हैं। अब नज़रें स्वर्ण पदक पर हैं। लेकिन इनका कड़ा मुकाबला दोनों ही वर्ग में ईरान की टीम से होगा, जो पिछले एशियाई खेल जकार्ता 2018 की चैंपियन टीमें हैं। महिला कबड्डी वर्ग का फाइनल भारत और चीनी ताइपे के बीच होगा , जबकि पुरुष फाइनल भारत और गत चैंपियन ईरान के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग के फाइनल मैच का आंखों देखा हाल सुबह 6.55 मिनट से और पुरुष वर्ग के फाइनल मैच कमेंट्री दिन में 12.55 मिनट से प्रसारित की जाएगी। यह एफएम रेनबो के राष्ट्रीय नेटवर्क पर सुना जा सकता है। जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय खेल कमेंटेटर शाहिद अनवर इन मैचों की हिंदी में कमेंट्री करेंगे। शाहिद अनवर पूर्व में क्रिकेट विश्व कप, एशिया कप और कबड्डी के विश्व कप की कमेंट्री कर चुके हैं।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close