Breaking News

खरसावां डाक बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा सम्पन्न Sankalp Yatra of former Chief Minister cum BJP State President Babulal Marandi completed in Kharsawan Dak Bungalow


सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज अपनी पार्टी बीजेपी के संकल्प यात्रा के क्रम में सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां डाक बंगला में थे. यहां पहुंचने पर जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पूर्व वे खरसावां शहीद बेदी पर पहुंचे और खरसावां के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एक विशाल रोड शो किया और सभा में आए लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर कई मामलों को लेकर हमला बोलते रहे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साढ़े नौ वर्षों का कार्यकाल देश के गरीबों को समर्पित रहा है. केंद्र सरकार ने इस दौरान ज़न धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के जीवन में खुशहाली लाई. यह देखकर दुख होता है कि 'बदले की राजनीति' से प्रेरित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिचौलियों को खत्म कर दिया. अब दिल्ली से जो पैसा आता है, वह सीधे गरीबों के खाते में जाता है. बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर पोस्टिंग के भी बहाने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसवाले भी इस वसूली सरकार से तंग आ चुके हैं. इनको पैसा पहुंचाते-पहुंचाते परेशान हैं. हर महीने-दो महीने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट आ जाती है. ऊपर वाले का पेट ही नहीं भर रहा.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close