राजद नेता विजेंद्र प्रसाद का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर RJD leader Vijendra Prasad passes away, wave of mourning among workers


गम्हरिया : वरिष्ठ राजद नेता गम्हरिया के सतवाहिनी निवासी विजेंद्र प्रसाद का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शुक्रवार को उनकी अंत्येष्टि पार्वती घाट में कर दी गई जहां उनके बड़े पुत्र मनीष कुमार ने मुखाग्नि दी। मूल रूप से बिहार के जहानाबाद (तेल्हारा) निवासी विजेंद्र प्रसाद अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री समेत  भरापूरा परिवार छोड़ गए। स्व0 विजेंद्र प्रसाद का राजनीतिक जीवन काफी लंबा रहा है। वे युवा जनता दल के महामंत्री एवं जनता दल के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी अंतिम यात्रा में राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह, योगेंद्र यादव, रामानंद भक्ता, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, हरि बालक राम, देव प्रकाश, कमलेश्वरी पासवान, अशोक कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, अरविंद कुमार, कमलेश कुमार, केशव यादव, समाजसेवी नगीना सिंह, कमलेश कुमार, राम बहादुर सिंह, सूर्यदेव प्रसाद, जगदीश सिंह, चंदेश्वरी यादव, सत्येंद्र कुमार, काशीनाथ सिंह, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, धनंजय सिंह, शिव बालक मौर्य समेत कई राजद नेता शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments