एक्सआईटीई कॉलेज में आदिवासी समुदाय पर कार्यक्रम का आयोजन Program organized on tribal community in XITE College


गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के सहयोग से 'समुदाय के साथ' पहल के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित टीएसएफ के अधिकारी नीतीश कुमार ने ऑडियो-विज़ुअल कहानी के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, जीवन और उनके इतिहास की जानकारियों से सबको अवगत कराया। ब्रांडिंग और संचार प्रमुख आशीष सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रो0 अकिंचन ज़ाक्सा और प्रो0 अमित चतुर्वेदी की सक्रिय भागीदारी रही। बताया गया कि 'समुदाय के साथ' की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत के आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक ज्ञान और पहचान को उजागर करने के माध्यम के रूप में सिनेमा की शक्ति का दोहन और प्रसार करने के मिशन के साथ की गई थी। बताया गया कि यह संवाद स्थापित करने और आदिवासी पहचान को समझने का एक मंच था जो भारत में जनजातीय समुदायों की गहरी और गहन समझ में योगदान करने के लिए एक निमंत्रण के रूप में कार्य करती है। इस मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ0 मुक्ति क्लेरेंस, प्रो0 अकिंचन ज़ाक्सा व प्रो0 अमित चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments