★सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना पहली प्राथमिकता- बीडीओ
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने योगदान दिया। उन्होंने सीओ सह प्रभारी बीडीओ गिरीन्द्र गिरी से अपना प्रभार लिया। इस अवसर पर नव पदस्थापित बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार की जनोपयोगी योजनाओं और जिले के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रदत्त योजनाओं को धरातल पर उतारकर इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का सदा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।