Breaking News

अंशकालिक शिक्षकों ने मंत्री चम्पई सोरेन को ज्ञापन सौंपकर मानदेय वृद्धि की मांग की Part-time teachers submitted memorandum to Minister Champai Soren demanding increase in honorarium


गम्हरिया : कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय मे नियुक्त अंशकालीन शिक्षक आदिवासी  कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपकर मानदेय बढ़ाने हेतु पहल करने की गुहार लगाया है। बताया गया है कि बातों वर्ष 2016 में  गई उनकी नियुक्ति की गई थी। आठ वर्ष पूर्व ही उनका मानदेय 200 रु० प्रति घंटी के दर से तय की गई थी। उसके बाद उसमे अबतक कोई वृद्धि नही की गई है।सरकारी छुट्टी होने पर उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। जबकि राज्य के अन्य सभी विभाग के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता है। इस दौरान चित्रलेखा हेम्ब्रम, उषा हांसदा, मनोरंजन महतो, हीरालाल महतो, अमीत कुमार, समीर सामल, सीखा सामल, मीनू महंथी, गोबिंद पात्रों, अमित अमृत, भोगला हांसदा आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close