गम्हरिया : समावेशी शिक्षा के अंर्तगत अधिगम अक्षम (लर्निंग डिसेबिलिटी) वाले बच्चों की पहचान के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर एवं उत्क्रमित मवि पदमपुर में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए लर्निंग डिसेबिलिटी वाले बच्चों की पहचान पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि कुछ बच्चों में लिखने, गणितीय समस्या और अक्षरों को पहचानने की समस्या हो तो उनमें अधिगम अक्षमता के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए हमें सेकेट्रिस्ट की मदद लेना चाहिए। इस मौके पर कई बच्चे चिन्हित किए गए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुदीप्ता पाल, जोबा मंडल, सहायक अध्यापक पूनम ज्योति गुड़िया, दिनेश उपाध्याय, रिसोर्स शिक्षिका समेत कई बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।